HEADLINES


More

फरीदाबाद में बिजली निगम के दो कॉमर्शियल असिस्टेंट 1.10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार को उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के दो कमर्शियल असिस्टेंट श्याम सुंदर और राकेश कुमार को एक निजी व्यक्ति बृजपाल के साथ 1.10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से जुर्माना कम करने के लिए 1.30 लाख की मांग की थी तथा 1.10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बुना तथा दोनों को सहायक के साथ रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।


एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि  एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के दो सीए राकेश तथा श्याम सुंदर द्वारा शिकायतकर्ता पर लगाए गए बिजली चोरी के जुर्माने को कम करने के बदले में 130000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इन दोनों आरोपियों द्वारा  निजी व्यक्ति बृजपाल के माध्यम से रिश्वत की मांग की गई थी। सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियो को पकड़ने के लिए योजना बनाई और निजी व्यक्ति बृजपाल को 110000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।

आरोपियों को 1.10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़े जाने से बिजली निगम में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम बिचौलिये के साथ दोनों आरोपियों को लेकर फरीदाबाद एंटी करप्शन थाने पहुंचे तथा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसीबी अब आरोपियों के खिलाफ आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

No comments :

Leave a Reply