HEADLINES


More

अनुशासन के बिना जीवन में कामयाबी संभव नहीं:- डॉ. रुचिरा खुल्लर

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के कुशल निर्देशन में अभिविन्यास (Orientation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया | मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | महाविद्यालय में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हे महाविद्यालय की जानकारी दी कि किन-किन गतिविधियों द्वारा उनका सर्वांगीण विकास हो सकता ऐ | विद्यार्थियों को एन.सी.सी., एन.एस.एस., महिला प्रकोष्ठ, लीगल लिट्रेसी सेल, प्लेसमेंट सेल, इंक्युबेशन सेंटर, योगा क्लब आदि के प्रभारियों ने अपने-अपने प्रकोष्ठ के विद्यार्थियों को अवगत कराया | सभी विभागों के अध्यक्षों ने अपने-अपने प्रभारियों विभागों की जानकरी दी | कार्यक्रम में प्राचार्या ने छात्रों को निर्देश देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन के बिना कामयाबी संभव नहीं है इसलिए शिक्षा के साथ हमेशा अनुशासन का पालन करें

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया गया | शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. विमल प्रकाश गौतम की पुस्तक “शरीर रचना तथा व्यायाम क्रिया विज्ञान का भी विमोचन किया गया इनकी 8 अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं | प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हे शुभकामनाएं दी तथा यह विश्वास दिलाया कि अगर महाविद्यालय में उन्हे कोई भी समस्या हो तो वे और सारा स्टाफ़ उनका मार्गदर्शन करेगा | विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक  भी प्रस्तुत की गई | महाविद्यालय के विशेष प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों को प्राचार्या द्वारा सम्मानित भी किया गया | कार्यक्रम में मंच  संचालन डॉ. जोरावर सिंह ने किया | बी.ए. हिस्ट्री ऑनर्स प्रथम वर्ष के विद्यार्थी यश ने योगा की प्रस्तुति दी इनका गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय परिषद के सदस्यों डॉ. सबीना सिंह, डॉ. प्रोमिला काजल, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. रेनू सरदाना, डॉ. कमल गोयल, डॉ. दिनेश जून, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. उपासना शर्मा तथा सभी स्टाफ़ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा |


No comments :

Leave a Reply