HEADLINES


More

केदार से कैलाश तक पुस्तक को पढ़ते हुए ऐसा लगता है जैसे आप यात्रा कर रहे हों : एन के वर्मा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 नई दिल्ली। डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित "केदार से कैलाश तकआरंभ" पुस्तक का लोकार्पण यहां आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। पुस्तक का लोकार्पण डायमंड बुक्स के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार वर्मा लेखक दीपकवरिष्ठ पत्रकार अमित कुमारसुरेखा तिवारीअर्चना और प्रदीप कुमार और मास्टर मानशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने लेखक को इतनी बेहतरीन किताब लिखने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पाठक "केदार से कैलाश तक " को पढ़ते हुए केदार की यात्रा पर जाते हैं। जो इस किताब की सबसे बड़ी खासियत है।

उन्होंने कहा कि किताब लिखना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है पाठक को शब्दों के रास्ते जिस मंजिल पर लेखक लेकर जाना चाहत है वो उसे (पाठक) को पहुंचा दे। दीपक जी की लेखनी यह काम करती है। मैं दीपक जी को बधाई देता हूं और उम्मीद कर हूं कि उनकी लेखनी से और बेहतरीन किताबे पाठकों को पढ़ने को मिलेंगी।

लेखक ने किताब लिखने का उद्देश्य और इसके रचना कर्म पर विस्तार से चर्चा की। अमित कुमार ने कहा कि लेखक ने किताब के माध्यम से ज्योतिर्लिंगों के बारे में जो जानकारी दी है वह रोमांचित करने वाला है। इस किताब को पढ़ते हुए महसूस होता है कि दीपक जी ने बहुत शोध के बात किताब लिखी है। मेरा तो मानना है कि जो लोग कैलाश की यात्रा पर जाना चाहते हैं उन्हें यह किताब एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। बहुत सी जानकारी इस किताब से मिलेंगी।

दीपक कहते हैं कि पूरे भारतवर्षहिन्दू धर्म और भारत की संस्कृति में शिव का स्थान अद्वितीय है और उनकी विस्तृत पूजा-अर्चना की जाती है। यह पुस्तकयुवा पीढ़ी को भगवान शिव के धामोंविशेषकर ज्योतिर्लिंग से परिचित कराने का मेरा प्रयास हैजिसे एक दशक से अधिक समय की यात्रा में पूरा किया गया है। दोस्ती और प्यार के रूप मेंयह पुस्तक आपको ज्योतिर्लिंगों और शिव के अन्य महत्वपूर्ण धामों तक ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से विशाल और आध्यात्मिक रूप से अनंत है और मैं,  महसूस करता हूँ कि भारत का गौरवशाली अतीत और संस्कृति को देखनेजानने और समझने के लिए एक जीवन पर्याप्त नहीं है। भारत में मंदिरअधिकांश लोगों के लिएजिसमे मैं भी सम्मिलित हूँशक्तिप्रेरणा और जादुई परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण स्रोत थेहैं और रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं एक शौकीन यात्री हूँ और मुझे इस महान देश भारत के इतिहाससंस्कृति और अतीत की खोज में गहरी दिलचस्पी है। पिछले तीन दशकों मेंमैंने ज्योतिर्लिंगोंधामोंशक्तिपीठोंहिंदू तीर्थों और विभिन्न धर्मों के अनगिनत धार्मिक महत्व के स्थलों के दर्शन किये हैं। उम्मीद करता हूं कि यह किताब पाठकों को उनकी आध्यात्मिक यात्रा को बढ़ाने में मदद करेगी।



No comments :

Leave a Reply