कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को
अंबाला शहर के महाराजा अग्रसेन चौक से जनसंदेश यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान वह टाटा एस पर खड़े होकर शहरवासियों का अभिवादन करती नजर आईं।
उनके साथ चौधरी वीरेंद्र सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन व अन्य कांग्रेसी नेता दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। जनसंदेश यात्रा गेंदामल धर्मशाला से अंबिका माता मंदिर और जगाधरी गेट पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस यात्रा के माध्यम से कुमारी सैलजा ने दोबारा से अपने संसदीय क्षेत्र रहे अंबाला में अपना दमखम दिखाने की कोशिश की। वहीं इस दौरान चली सैलजा बीजेपी का तख्तो ताज हिलाने को, जैसे गीत गाड़ी पर बजते सुनाई दिए।
हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से चल रही गुटबाजी पर अब पार्टी आलाकमान ने हस्तक्षेप किया है। आलाकमान ने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व का फोटो होना जरूरी है। इसके बाद कांग्रेस नेता व सांसद कुमारी सैलजा ने अपनी संदेश यात्रा से जुड़े पोस्टर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की फोटो चस्पा कर दी है। सैलजा ने इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया है। वहीं, अब हुड्डा कैंप की ओर से आयोजित कार्यक्र्रम में कुमारी सैलजा की फोटो दिखने लगेगी।
No comments :