HEADLINES


More

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने किया गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 28 जुलाई। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह के मार्गदर्शन में बड़खल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज बड़खल विधानसभा के अन्तर्गत ए.सी. नगर एवं राहुल कॉलोनी में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से मुख्य रास्तों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय नागरिकों से करवाया।

श्रीमती त्रिखा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी प्रकार के विकास कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुधार कर रही है। प्रदेश सरकार शिक्षासड़कसमुचित पेयजल व्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान कर रही है और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से आमजन को मिलना चाहिए। आमजन की समस्याओं का समाधान भी जल्द हो और उन्हें लंबा इंतजार न करना पड़े। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाएं जा रहे है। सरकार की पहली प्राथमिकता आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार जिस भी काम का शिलान्यास करती हैउसे समय पर पूरा करने के लिए उतनी ही मेहनत भी करती है।

इस अवसर पर संजय महेंद्रूसूरज सांवरियाओम प्रकाश ढींगराअशोक कपूरनरेश कुमारनीरज मवईसतपालदिनेश कुमारप्रिन्स गौतमअमित गौतमसंजू केबलमुंशी राजनमिथलेशबिमलेशकमलेशसुमन रानीगीताबरखाअजय भूराबंटी देशराजतेजपालकालूबदन सिंहसुरेशधर्मपालअयूब खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply