पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने देश को पहला मेडल जीताया है। झज्जर की मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में ब्रांज मेडल जीत लिया है। एयर पिस्टल शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैं। पहला मेडल भारत को हरियाणा ने दिलाया। मनु भाकर के गांव में जश्न का माहौल है।
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मनु भाकर ने पहला पदक दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में निशाना लगाया। इस फाइनल में आठ शूटरों ने मेडल के लिए निशाना लगाया, जिसमें मनु भाकर ने ब्रांज मेडल जीत लिया है। वह मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने पहला मेडल भारत दिलाया है। मनु के पदक जीतने पर परिवार व उनके गांव गोरिया में खुशी का माहौल है। परिवार भी उसके मैच पर टकटकी लगाए बैठा था। जैसे ही मनु ने पदक जीता तो परिवार खुशी से झूम उठा। यहां बता दे कि मनु ने क्वालिफाइंग इवेंट में 600 में से 580 अंक हासिल किए थे और 45 शूटर्स में तीसरे नंबर पर रही थी।
No comments :