HEADLINES


More

हाईटेंशन तार से टकराया कैंटर, 13 कांवड़िए झुलसे व एक की मौत

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, । जिले के तिगांव से सटे नवादा में डाक कांवड़ ले जाने की तैयारी के दौरान रविवार सुबह एक बड़ा हाइसा हो


गया। कांवड़ियों का वाहन कैंटर हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिससे कैंटर पर सवार 14 कांवडिय़े करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि कई कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले की पहचान नितिन (20) पुत्र आजाद के नाम से हुई है।

नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि गांव के लगभग 14 कांवडिए डाक कांवड़ ले जाने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने एक कैंटर बुक किया था। कैंटर को कांवड़िए आज सुबह बल्लभगढ़ से डीजे लगवाने के बाद सजाकर तिगांव आ रहे थे। इन कांवड़ियों का आज शाम को हरिद्वार निकलना था। जयप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उनका कैंटर तिगांव के पास नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास पहुंचा। तभी उनका कैंटर 11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसके ऊपर बैठे लगभग 14 कांवरिया बुरी तरह से झुलस गए। कई तो कैंटर से नीचे गिर गए। आनन फानन में सभी को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए डॉक्टरों ने उसके परिजनों से कहा। इसके बाद नितिन के परिजन उसे लेकर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयप्रकाश ने बताया कि नितिन तीन भाई बहन थे, जिनमें से नितिन घर में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई छोड़ चुका था और मजदूरी का काम करता था। उन्होंने कहा कि सभी कांवडि़ए को आज हरिद्वार पहुंचना था और 2 तारीख को उन्हें वापस शिवरात्रि के दिन लौटना था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। जयप्रकाश ने बताया कि बिजली के तार काफी नीचे थे। इसकी शिकायत गांव के सरपंच ने विभाग को की थी, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इन तारों को ऊंचा नहीं किया गया और हादसा हो गया।

No comments :

Leave a Reply