HEADLINES


More

महिला से धोखाधड़ी, लूटे सोने के आभूषण

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 14 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 14 मई ():  सारन थाना क्षेत्र में लूटपाट और ठगी की घटनाएं लगातार जारी हैं। आरोपी अपने हुनर से लोगों की आंखों में धूल झोंककर पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर हैं। इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भारी


भय है।

ऐसा ही एक वाक्ये में पर्वतीया कालोनी निवासी राजपाल वाजपेयी ने पर्वतीया कालोनी पुलिस चौकी में दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी मायावती से धोखाधड़ी कर एक महिला और दो पुरुषों ने करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि बुजुर्ग पीडि़ता मायावती गत 10 मई को सायं लगभग 06.30 बजे ललित सब्जी मंडी पर्वतीय कालोनी में सब्जी लेने गई थीं। जब वह सब्जी लेने के बाद घर की ओर चली तो रास्ते में एक पुरुष व एक महिला ने उसे रास्ते में रोक लिया। कुछ दूर चलने पर एक लडक़ा जो उनका साथी था, उनके पास आया और अपनी परेशानी बताने लगा कि मैं सोहना से पैदल आया हूं और मुझे मेरे मालिक ने बहुत मारा-पीटा है। मैं भूखा और परेशान हूं, मेरे पास मालिक का कुछ कीमती सामान है, आप इसे ले लो और मुझे इसके बदले कुछ रुपया या सामान दे दो। उस सामान को देखने से लग रहा था कि उसमें नोटों की गड्डी है और कुछ सामान था। उस औरत और पुरुष ने बातों-बातों में मेरी पत्नी के गले से सोने की चैन, ओम, कानों के कुंडल तथा अंगूठी निकलवा ली और बदले में वह सामान मेरी पत्नी को दे दिया और हम थोड़ी देर में वापिस आते हैं, ऐसा कहकर फरार हो गए। राजपाल ने बताया कि वह 10 तारीख को घर से कहीं बाहर गये हुए थे तथा कल सायं वापस आने पर सारी घटना का पता चला। पर्वतीय कालोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments :

Leave a Reply