HEADLINES


More

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस - आतंक से लड़ कर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंक से लड़ कर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि यह दिन शांति, सद्भाव और मानव जाति के संदेश को फैलाने और लोगों के बीच एकता को ब


ढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर करना है। उन्होने बताया कि उनकी एक गलती किस प्रकार से राष्ट्रीय समस्या बन सकती है आतंकवाद का लोगों और देश पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। आतंकवाद विरोधी दिवस आतंकवाद के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करने के लिए भी मनाया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि वर्ष 2001 के संसद हमलों के पीड़ितों को याद करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने के लिए भारत आंतकवाद विरोधी दिवस मनाता है। यह दिन सभी हितधारकों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग और समन्वय के महत्व को दर्शाने का भी एक अवसर है। आंतकवाद विरोधी दिवस की स्थापना के पश्चात से ही यह दिवस आतंकवाद के खतरे के विरुद्ध निरंतर सतर्कता रखने को याद दिलाता है। गत कुछ वर्षों में भारत ने अपने आतंकवाद विरोधी प्रयासों को द्रुत गति दी है परंतु आतंकवाद का खतरा निरंतर बना हुआ है। राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर हम इस संकट से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हैं और उन सभी के साथ एकजुटता से खड़े होते हैं जो आतंकवादी हमलों से प्रभावित हुए हैं। प्राचार्य ने बताया कि यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया जाता है जिनकी 1991 में इसी दिन एक आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई थी। विद्यालय की एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल ने और प्राध्यापिका ममता और सुषमा ने छात्राओं की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जिस में डिंपल को प्रथम, जेसमीन को द्वितीय और रिया को तृतीय घोषित किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने आतंक से लड़ कर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को कोटि नमन करते हुए सभी छात्राओं और प्राध्यापिका सुशीला, ममता, सुषमा और अन्य सभी अध्यापकों का आतंक विरोधी जागरूकता अभियान के लिए प्रशंसा करते हुए अभिनंदन किया।

No comments :

Leave a Reply