HEADLINES


More

राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन का दसवां सम्मेलन औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में होगा आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 मई। राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन का दसवां सम्मेलन औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहा है। राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लोधी जग विजय ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज फरीदाबाद में राष्ट्रीय संगठन मंत्री उमेश लोधी ने संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा इसको विधिवत रूप से सम्पन्न करवाने बावत विस्तृत चर्चा की। अनुपमा सिंह लोधी राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व पिछले 9 वर्षों से राष्ट्रीय लोधी महासम्मेलन का आयोजन होता आ रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं का सर्वांगीण विकास को समर्पित इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पूर्व में 2015 भोपाल, 2016 आगरा, 2017 नई दिल्ली, 2018 खजुराहो, 2019 हैदराबाद, 2020-2021 कोरोना काल के कारण (वर्चुअल,  2022 गोंदिया महाराष्ट्र, 2023 सागर मध्य प्रदेश में महा सम्मेलन संपन्न हुए।

इसी क्रम में आगामी 16 जून को दसवां लोधी युवा महासम्मेलन फरीदाबाद लखानी धर्मशाला दो नंबर हरियाणा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त देश से हजारों की संख्या में लोग सहभागिता करते आए हैं। फरीदाबाद व देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे, समाज के सांसद, विधायक एवं कई वरिष्ठ आईएएस इस आयोजन में पहुंचेंगे।
आज आयोजित इस बैठक में फरीदाबाद से आयोजक खेम सिंह एडवोकेट, मानसिंह लोधी, अर्जुन सिंह लोधी, मुन्नालाल, आर पी वर्मा, गुडग़ांव से संपत सिंह, आकाश लोधी सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।



No comments :

Leave a Reply