HEADLINES


More

पैसा लोकसभा प्रत्याशी का, प्रचार किया विधानसभा टिकट दावेदार नेताओं ने अपना

Posted by : pramod goyal on : Friday 24 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। लोकसभा प्रत्याशी के पैसे से विधानसभा टिकट के दावेदार नेताओं  ने जमकर अपना प्रचार किया। जी हां, हम बात कर रहे है फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की। जहां चुनाव में लोकसभा उम्मीदवारों ने तो जमकर पसीना बहाया ही, साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में जिन नेताओं पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने भी लगे हाथ लोकसभा उम्मीदवारों के खर्चे पर अपना प्रचार कर डाला। क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी अगले तीन माह में होने है।  ऐसे में टिकट के दावेदारों ने भी लोकसभा के प्रचार के साथ अपनी चुनावी रिहर्शल कर डाली। 

इतना ही नहीं, पता चला है कि


एक पार्टी के लोकसभा कैंडीडेट ने तो प्रत्येक विधानसभा में दावेदार नेताओं को प्रचार के लिए करोड़ो दिए थे। चुनाव प्रचार को धार देने के लिए मीडिया से लेकर सोशल मिडिया पर भी करोड़ो खर्च किये गए। इस सबके बावजूद चुनाव आयोग परिवेक्षक चुप्पी साधे हुए है। जबकि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार केवल 80 लाख की राशि ही खर्च कर सकता है। बड़े राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में करोड़ो रुपया पानी की तरह बहाया जाने से एक बात साफ़ हो गई है कि अब न तो कोई सामान्य नेता चुनाव लड़ने की जरुरत कर सकता है और ऊपर से चुनाव महंगा होने से राजनीती में भ्रस्टाचार को आगे भी बढ़ावा मिलता रहेगा। क्योंकि जो नेता चुनाव में जितना पैसा खर्च करके जीतेगा, उसका पहला मकसद अपने खर्च किये गए पैसे को सूद सहित वसूलना होगा। 


No comments :

Leave a Reply