//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-09मई, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा आईटीबीपी के साथ मिलकर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में एडीसी आन्नद कुमार शर्मा, एसीपी बड़खल वीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सारन, डबुआ, एसजीएम नगर, सूरजकुंड, के साथ पुलिस चौकी इंचार्ज भी पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे। आईपीबीटी की तरफ से अर्ध सैनिक पुलिस
बल की कंपनी मौजूद रही।
फ्लैग मार्च मार्ग : - फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त बड़खल कि निगरानी में थाना एस.जी.एम नगर से चलकर 4/5 का चौक चिमनी बाई चौक मुल्ला होटल → मेहता स्वीटस से पैदल मार्च → बांध रोड़ → 22 फुट रोड़ →33 फुट रोड →' नूरानी मस्जिद → सैक्टर 48 बड़खल रेड लाईट → कुम्हार वाली गली → सरकारी स्कूल के सामने से → अनखीर गांव → वापिस अनंगपुर चौक मार्केट - दयाल बाग गुरुकुल रोड → बड़खल गेट से गाड़ी में सवार → सूरजकुण्ड थाना → लकड़पुर गांव फाटक बी . आर . पब्लिक स्कूल के सामने अनंगपुर चौक - अनंगपुर गांव सूरजकुण्ड गोल चक → ग्रीन फिल्ड कालोनी चौकी के सामने से बुलबुल प्लासर इण्डीया कम्पनी →मेवला महाराजपुर अंडर मैन मार्केट → वेल्डिंग चौक → पास सैक्टर 46 पुलिस चौकी के सामने से सैक्टर 46 सैक्टर 45 खेड़ा देवता मन्दिर सर्वओम वापिस मेवला → रेलवे फाटक सैक्टर 210 मार्केट → पैदल सरकारी स्कुल → मेवला महाराजपूर 46 रोड़ से गाड़ी में सवार होकर - से → अनखीर चौक, मेवला महाराजपूर अंडरपास से गुर्जर चौक सैक्टर सी.पी. आफिस के सामने अनखीर चौक पर समापन हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकाल कर इस चुनाव में आप अपने मतअधिकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरिके से प्रयोग करे, चुनाव में हमारे मताधिकार से चुने गए प्रतिनिधि द्वारा देश व राज्य में सरकार चुनी जाती है। जो हमारे विकास के लिए कार्य करती है।फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया है।
No comments :