फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि आज बेटी बचाओ अभियान ने सैक्टर 29 कार्यालय में योगगुरू रूची विरमानी को भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से समानित किया व किकबॉक्सिंग बहने मोनल व नीरल कुकरेजा ने उन्हें स्मृति चिंन्ह देकर व शाल ओडक़र सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आज बेटी बचाओ अभियान ने अपनी मासिक मीटिगं रखी जिसमें राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि देश-प्रदेश में लिगं अनुपात में बहुत सुधार हो रहा है जोकि हमारी संस्था की कामयाबी है और इस कामयाबी को देखते हुए हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि अब हमारी संस्था बेटियों के उत्थान के लिये कार्य करेगी जिसकी रूपरेखा जल्द बनाई जायेगी।
योगगुरू रूची विरमानी ने अवार्ड लेते हुए कहा कि यह मेरे लिये बहुत खुशी का समय है कि बेटियों के लिये कार्य करने वाली संस्था ने मुझे इस सम्मान से नवाजा है इसके लिये राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद व उनकी टीम का आभार व्यक्त करती हूँ और उन्होंने कहा कि जल्द ही वह बेटी बचाओ अभियान का कार्यक्रम अपने योग कार्यालय में अलग-अलग बैच में करवायेंगी ताकि उनके विचार समाज को पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मुझे समाज के लिये योग द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शिक्षित करने की प्ररेणा देगा।
योगगुरू रूची विरमानी को सम्मानित करते हुए हरीश आज़ाद ने कहा कि आप जैसी माँ भारती की बेटियों ने हमारे इस नारे को सही साबित करके दिखाया है कि वंश न बेटियों से चलता है न बेटों से, वंश संस्कारों से चलता है। उन्होंने कहा कि आपसे प्ररेणा लेकर बहुत सारी देश की बेटियाँ इस तरह के समाजहित के कार्य करेंगी। जिससे बेटियों के प्रति समाज व परिवारों की सोच ओर ज्यादा सकारात्मक होगी।
इस मौके पर सुनील गुलाटी, रजत लाम्बा, हरीश चन्द्र आज़ाद, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर किकबॉक्सिंग बहने मोनल व नीरल कुकरेजा, मधू नागपाल, शशी गुलाटी, वर्षा वधावन, अंजली, ए तदूजा, ऊषा खन्ना व पायल नारंग आदि उपस्थित थे।
No comments :