//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 20 अप्रैल।
सेक्टर 3 में बिजली आपूर्ति ध्वस्त होने से नागरिक रातभर जागने पर मजबूर हो रहे हैं। सेक्टर में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रांसफार्मर व लाइनों की मेंटीनेंस न होने से लगातार ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने व तार टूटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। ध्वस्त हो चुकी बिजली व्यवस्था की शिकायत को लेकर सोमवार को रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभगढ़ डिवीजन के एक्सईएन संजीव कुमार मंगला से मुलाकात की और बिजली की शिकायतों का ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने एक्सईएन को बताया की करीब एक महीने पहले 8-10 खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन पर लोड ही नहीं डाला गया। जिसके कारण ओवरलोड ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ रहे हैं और कमजोर मेंटीनेंस के कारण तार टूट रहे हैं। जिससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। नागरिक रात जाग कर काट रहे हैं। एक्सईएन संजीव मंगला ने तूरंत सिटी सब डिवीजन सेक्टर तीन के एसडीओ व जेई को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने व नए ट्रांसफार्मर पर लोड डालने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतनलाल राणा,उप प्रधान प्रधान राजेंद्र सिंह भाटी व रामनिवास शर्मा आदि पदाधिकारी शामिल थे। फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो सेक्टर तीन के नागरिक एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। जिसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों फेडरेशन के पदाधिकारियों ने एक्सईएन संजीव मंगला से प्रयास कर खराब या जल चुके लगभग 8-10 नये व पुराने ट्रांसफार्मर बदलवाए थे। ताकि सेक्टर वासियों को गर्मी के दिनों में बिजली संकट का सामना न करना पड़े!श। बिजली विभाग के एसडीओ और जेई की लापरवाही का आलम यह है करीबन 25 दिन बीतने के बाद भी बदले गए नये ट्रांसफार्मर पर अभी तक लोड नहीं डाला गया है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण लगातार फ्यूज उड़ रहे हैं। फ्यूज लगाने में भी 6-7 घंटे लग रहें हैं। कमजोर मेंटीनेंस के चलते तारें व ज़फ़र टुट रहे हैं। ट्रांसफार्मर पर ऑन आफ का स्वीच न होने के कारण एचटी के फ्यूज लगाने व तार जोड़ने के लिए पुरे इलाके को बंद कर दिया जा रहा है। पिछले कई दिनों से यह सिलसिला जारी है। फेडरेशन के सचिव रतनलाल राणा का साफ तौर पर कहना है अगर रखे गए नए ट्रांसफार्मर पर लोड डाल दिया जाए तो सेक्टर 3 में बिजली संकट समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बीस दिन बाद भी नए ट्रांसफार्मर पर लोड न डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शीध्र नए ट्रांसफार्मर पर लोड डाल कर बिजली समस्या का समाधान करने की मांग की।
No comments :