//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी हिमांशु की टीम में शराब तस्करी के
मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम मोहनलाल उर्फ मोनू है जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के डेरा गांव में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमवीएन नाके के पास से आरोपी को रात करीब 8:00 बजे अवैध शराब सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से उसकी स्कोडा गाड़ी में से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें 9 पटी देसी शराब ताजा संतरा तथा 3 पेटी इंग्लिश शराब व्हाइट एंड ब्लू शामिल थी। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी यहां फरीदाबाद के ठेकों से शराब इकट्ठी करके दिल्ली में ले जाकर बेचता है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में इससे पहले भी शराब तस्करी के दो मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
No comments :