HEADLINES


More

नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की गर्ल्स टीम शानदार प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 14 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 कोलकाता वेस्ट बंगाल में चल रहे 28TH Senior Women’s National Football Championship for Rajmata Jijabai Trophy 2023-24 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप  में हरियाणा की गर्ल्स टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच चुकी है, जो कि 15 मई को वेस्ट बंगाल में होनी है। सेमीफइनल मैच में जोरदार टक्कर देते हुए वेस्ट बंगाल की टीम को पेनाल्टी राउंड में 4-3 से हराकर फाइनल का सफर तय कर चुकी है, जिसमे हरियाणा का मुकाबला 21 बार चैंपियन रह चुकी मणिपुर की टीम से


है । बता दे की हरियाणा टीम ने मणिपुर को हरा कर सेमीफइनल की राह तय किया था। हरियाणा की टीम अपने ग्रुप के सभी टीम्स को मात देते हुए सेमीफइनल में पहुंची जिसमे ओडिशा, झारखण्ड, सिक्किम, महाराष्ट्र एवं मणिपुर को शिकस्त दी और अंक तालिका में टॉप पे रही । सभी लोगो कि निगाहें फाइनल मैच पर टिकी हुई है। बता दे कि पिछले साल हरियाणा की टीम रनर अप रह चुकी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाड़ियों, टीम कोच मिस्टर रवि कुमार पुनिया , टीम मैनेजर मनप्रीत कौर एवं  प्रदेश के  सभी फुटबॉल प्रेमियों को  शुभकामनायें दी एवं ट्रॉफी लाने की बात कही।

No comments :

Leave a Reply