HEADLINES


More

बच्चा चोरी मामले में कई बड़े अस्पताल CBI के रडार पर

Posted by : pramod goyal on : Saturday 6 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

CBI ने देशभर में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त में शामिल एक नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली और हरियाणा में 7 जगहों पर छापेमारी कर 3 नवजात बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया. गिरफ्तार 7 आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल है. सीबीआई ने दिल्ली के केशवपुरम, रोहिणी समेत एनसीआर में कई जगह पर छापेमारी की थी. जांच में पता चला है कि इन बच्चों को अलग अलग घरों में लाकर बेचा जाता था. बच्चे किन अस्पतालों या मेडिकल सेंटरों से लाए जाते थे, क्या उन्हें चोरी किया जाता था या किसी और तरह से लाया जाता था इसकी जांच अभी की जा रही है. अब कुछ बड़े अस्पताल और आईवीएफ सेंटर सीबीआई की रडार पर हैं.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की रडार पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर भी हैं, उनके रोल का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि ये असिस्टेंट लेबर कमिश्नर इस सिंडिकेट का अहम हिस्सा हो सकते है, सीबीआई ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को भी हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने साढ़े आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए भी बरामद किए. सीबीआई को अबतक की जांच से पता चला है कि आरोपी विज्ञापन के जरिए, फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर के निःसंतान दंपतियों से जुड़ते हैं, ये वो लोग होते हैं जो बच्चा गोद लेना चाहते हैं.


No comments :

Leave a Reply