HEADLINES


More

एक साल से प्याली चौंक से सारन चौंक जाने वाली थाना के सामने वाली रोड को तुड़वाने के बाद टूटी फूटी हालत में छोड़ दिया गया

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पिछले एक साल से अधिक समय हो गया है प्याली चौंक अथवा शहिद दीप सिंह चौंक से सारन चौंक को जाने वाली थाना के सामने वाली रोड को प्रशासन ने ठेकेदार से तुड़वाने के बाद टूटी फूटी हालत में छोड़ दिया गया जिसकी लंबाई बा मुश्किल पांच सौ मीटर तक होगी सारन पुलिस थाना में कोई भी पीड़ित शिकायत दर्ज कराने में आ जा नहीं सकता कोई गाड़ी नहीं आ जा सकती कोई भी मुसीब


तें खड़ी हो जाती है यहां तक पुलिस भी आने जाने में असमर्थ हैं परन्तु कुछ समाधान नहीं हुआ जब पुलिस प्रशासन ही लाचार बेबस हो कर बैठा है नगर निगम के भ्रष्टाचार ओर ठेकेदारों की‌ लूट खसोट में सभी लाचार बेबस है रोज इस रोड पर एक्शीडेंट भी हो रहें हैं क्योंकि टूटी फूटी सड़क पर दोनों तरफ ट्रक व टैम्पो अवैध तरीके से खड़े रहते हैं कि पैदल भी नही निकल सकते यातायात पुलिस प्रशासन नहीं ध्यान देना चाहता, जवाहर कॉलोनी, डबुआ कालोनी, पर्वतीय कालोनी, नंगला कालोनी, पुरानी प्रेस कालोनी,सारन गांव ओर जनता कालोनी में आस पास में डेढ़ लाख मतदाताओं को जानबूझकर सताया जा रहा है अर्थात दंडित किया जा रहा है इस रोड पर दोनों तरफ नाले खोदने पर खुला छोड़कर मिट्टी भी नहीं उठाया गया वहीं पर पड़ी हुई है शहर के लोगों से अपील है आप खुद जाकर यहां के निवासीयों साथ होने वाले अत्याचार को देख सकते हैं समाचारपत्र प्रैस वाले‌ को तो पैसे को कमाने से फुर्सत नहीं है राजनीतिक दल वोट मांगने में लगे हैं क्या शहर के लोगों को वोट की चोट देकर सबक सिखाने का फैसला नहीं ले ना चाहिए क्या एन आई टी क्षेत्र में इस तरह की उपेक्षा का बदला नहीं लेना चाहिए यहां निवासी भी सभी प्रकार के टेक्स‌‌ देते हैं फिर भी हमारे साथ ही भेदभाव क्यों पानीं, बिजली, रोड, रास्ते तक‌ की समस्यायों को क्यों नहीं हल‌ किया ‌जाता‌ क्यों कि हम अपनी वोट की ‌ताकत का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं जागरूक बने वोट की ‌ताकत एकता के‌ नेताओं सही चोट देकर सबक सिखाने का फैसला कर सकते हैं वरना बरसात के मौसम में अपने सिर को पकड़ कर रोते रहना होगा

No comments :

Leave a Reply