//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 12 अप्रैल, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा पूरे हरियाणा में अपराधिक मुकदमों में शामिल फरार चल रहे पीओ/बेल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए विषेश अभियान चलाया गया है। जिसमें पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 प्रबंधक की टीम सिकरोना पुलिस टीम ने वर्ष 2017 से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नेत्रपाल गांव भनकपर बल्लबगढ़ का हाल में पलवल होडल भुलवाना का रहने वाला है। *आरोपी को पुलिस टीम सब इस्पेक्टर प्रदीप, एएसआई जयवीर और मानसिंह की टीम ने रेड कर आरोपी को भुलवाना से गिरफ्तार किया है*। आरोपी ने वर्ष 2011 में ऑटो चलाते समय से एक व्यक्ति टक्कर मार दी थी जिसमें व्यक्ति घायल हुआ था जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर आने के बाद अदालत में पेश नही हुआ था। आरोपी ने वर्ष 2011 में ही किसी व्यक्ति से कहा सुनी के चलते झगडा किया था जिसमें आरोपी ने पीडित व्यक्ति का पैर में फेक्चर आया था जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। जिसको गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था। अदालत से आरोपी जमानत पर चल रहा था। आरोपी माननीय अदालत से लगातार गैर हाजिर चल रहा था। *जिसके चलते आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में पीओ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को पुलिस टीम ने रेड कर गर्ग कॉलोनी बल्लबगढ़, गांव भनकपुर,सेक्टर-8,राजीव नगर पलवल, होडल धर्म कॉलोनी,वाईपास रोड़, भुलवाना में तलाश किया था।* आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :