HEADLINES


More

ट्रैफिक पुलिस टीम ने करीब 220 स्कूल बसों को चेक किया, नियमों का उल्लघंन करने वाले 27 स्कूल बस चालको के किए चालान

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 12 अप्रैल, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के द्वारा दिए गए निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुधार सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत के आज करीब 220 स्कूल बच्चों को चेक किया गया ।नियमों का उल्लंघन क


रने वाले 27 स्कूल बस चालकों के चालान किए गए। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता यातायात नियमों के पालन करने के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं इसके अलावा यातायात नियमों की उल्लंगना करने वालो के खिलाफ विभिन्न अभियान के अंतर्गत ब्लैक फिल्म वाहन, अंडर एज ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग तो कभी विदाउट हेलमेट और विदाउट नंबर प्लेट चलने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। आज फरीदाबाद पुलिस के द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आज स्कूल बसों की चेकिंग कि गई। अकसर देखने में आया है कि काफी स्कूल बसें यातायात नियमों का पालन नहीं करती। इस कारण यातायात पुलिस रोजाना चौक-चौराहों पर ऐसी बसों को रोककर चालान कर रही है। आज ऐसी 27 बसों के चालान कर जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस उपायुक्त के अनुसार दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करना अति आवश्यक है।

 स्कूल बसो की समय-समय पर चेकिंग की जाती है जिसमें वर्ष 2023 में 1162 स्कूल बस चालको के चालान किए गए थे। वर्ष 2024 में अब तक 133 बस चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है। 

उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। चालक-परिचालक की वर्दी होनी चाहिए, महिला सहायक का होना जरूरी है, नंबर प्लेट ठीक होनी चाहिए। पूरे दस्तावेज और प्राथमिक चिकित्सा पेटी व उसके अंदर पूरा सामान होना चाहिए। बस की लाइटें ठीक काम करनी चाहिए। बस के आगे व पिछे रिफ्लेक्टर टेप लगी होनी चाहिए। स्कूल बसों के पिछे आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर लिखे होने चाहिए। ऐसा न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका अभियान जारी रहेगा।

No comments :

Leave a Reply