HEADLINES


More

लोकसभा चुनाव, पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-12 अप्रैल, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा लोकसभा चुनाव संबंधी दिए गए दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एनआईटी जोन में भारी पुलिस बल स्थानीय एवं आईटीबीपी के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था काम रखना के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में एसीपी एनआईटी, थाना सेक्टर 58, धौज, कोतवाली, सारन, डबुआ, एसजीएम नगर, सूरजकुंड, एनआईटी व पुलिस चौकी इंचार्ज दयालबाग, ग्रीन फिल्ड, पर्वतीय कॉलोनी, मांगर व पाली के सहित भारी संख्या में फ्लैग मार्च में हिस्सा ले रहे पुलिसक


र्मियों ने सुरजकुण्ड दयालबाग, ग्रीन फील्ड, सेक्टर-46, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-45, सेक्टर-21 ए,बी, सी,डी, एनआईटी 1,2,3,4,5 नम्बर, एसजीएम नगर, सैनिक कॉलोनी चौक, डबुआ पर्वतीय कॉलोनी, संजय कॉलोनी, मुजेसर, महोताबाद, कोठडा, धौज, किला खेडी, राजीव कॉलोनी सीकरी,  सेक्टर-58 झाडसेंतली, जाजरु, नगला जोगियान तक निकाला गया फ्लैग मार्च


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरीदाबाद में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसीपी एनआईटी और आटीबीपी अर्धसैनिक बल के साथ एनआईटी जोन के थाना सुरजकुण्ड, कोतवाली, धौज, मुजेसर, सरान, एसजीएम नगर डबुआ, एनआईटी और सेक्टर-58 एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में विश्वास जगाना और उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। दरअसल, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों व गांव से होकर गुजरा, जिसमें पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल के अधिकारी शामिल थे। 

अफवाहों पर ना दें ध्यान

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया को अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी।

No comments :

Leave a Reply