HEADLINES


More

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण जलकर्मी यूनियन ने चौथे दिन भी उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 March 2024 2 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 7 मार्च आज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण जलकर्मी यूनियन ने आंनलाइन हाजरी  ऐप पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज चौथे  दिन भी  सेक्टर 12 में उपायुक्त कार्यालय के सामने  जोरदार प्रदर्शन किया और  मुख्यमंत्री हरियाणा स


रकार का पुतला भी  फूंका। आन्दोलनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कर्मचारी  ऑनलाइन हाजिरी लेना बंद करो, हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।   आज के धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के ब्लॉक फरीदाबाद के प्रधान नरेश पावटा और ग्रामीण जलकर्मी यूनियन के प्रधान  धीरज तिगांव ने संयुक्त रूप से की। आज के धरने को  सीटू‌ के जिला सचिव वीरेंद्र  सिंह डंगवाल ‌ने संबोधित किया। उन्होंने बताया  कि निर्देशक पंचायत एव   विकास विभाग ने  ग्रामीण चौकीदारों सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण पंप ऑपरेटरों की आंनलाइन हाजरी लगाने के लिए एक आनलाइन  ऐप बना रही  हैं। इस ऐप से हाजिरी लगने के बाद ही सरपंच कर्मचारयों का वेतन बनाने की सिफारिश करेगा। उन्होंने कहा कि  कि इन तीनों प्रकार के काम करने वाले कर्मचारियों का मासिक वेतन बहुत कम है। थोड़ से वेतन में स्मार्टफोन नहीं खरीदे जा सकते हैं। सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलती  है ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी कैसे संभव है। अधिकांश कर्मचारियों को स्मार्ट फोन चलाना भी नहीं आता है। इसलिए सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। कर्मचारियों के काम का मूल्यांकन से उनकी हाजिरी प्रमाणित हो जाती है। ऐसे में नए नियम बनाकर कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। एक तरफ कमर तोड़ महंगाई से पहले ही परिवारों में परेशानियां बढ़ रही हैं दूसरी तरफ फोन  को चार्ज करने के लिए धनराशि कहां से आएगी। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होती है। सरकार  फोन को रिचार्ज करने के लिए धनराशियों को नहीं देती है। उन्होंने सरकार से इस ऐप को बंद करने की मांग की। आज  के धरने को पूर्व कर्मचारी नेता धर्मवीर वैष्णव, तिगांव ब्लॉक के प्रधान राजू, हीरापुर के गुलाब सिंह, धीरज तिगांव, भगत जी बुआ ने भी संबोधित किया ।

2 comments : for ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण जलकर्मी यूनियन ने चौथे दिन भी उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया