//# Adsense Code Here #//
सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से मानव सेवा समिति ने लोक सेवा समिति सेक्टर 9 विवेकानंद पार्क में सुबह के समय एक "हेल्थ चेकअप कैंप" आयोजित किया। जिसमें 81 लोगों के कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई।
इस अवसर पर वी 2 जिम जोन सेक्टर
10 के कॉर्डिनेटर आकाश व ऋतु ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को जुंबा सेशन व होली के गीतों के साथ योग कसरत व व्यायाम कराया। सर्वोदय हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर विवेक शर्मा,योगेश ने कहा है कि सुबह के समय पार्क में सैर करने वाले लोगों के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल के द्वारा ऐसे कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। कैंप के सफल आयोजन में प्रदीप शर्मा, एमएम शर्मा, सुरेंद्र अब्बी, परमेश्वरी कासवान, प्रतिमा गर्ग,अरुणा यादव ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सावित्री मोर, सुष्मिता भौमिक, उमा,सुधा, संगीता,दिनेश कासवान मौजूद रहे
10 के कॉर्डिनेटर आकाश व ऋतु ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को जुंबा सेशन व होली के गीतों के साथ योग कसरत व व्यायाम कराया। सर्वोदय हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर विवेक शर्मा,योगेश ने कहा है कि सुबह के समय पार्क में सैर करने वाले लोगों के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल के द्वारा ऐसे कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। कैंप के सफल आयोजन में प्रदीप शर्मा, एमएम शर्मा, सुरेंद्र अब्बी, परमेश्वरी कासवान, प्रतिमा गर्ग,अरुणा यादव ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सावित्री मोर, सुष्मिता भौमिक, उमा,सुधा, संगीता,दिनेश कासवान मौजूद रहे
No comments :