HEADLINES


More

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर सराय ख्वाजा विद्यालय में प्रवेश उत्सव प्रारम्भ

Posted by : pramod goyal on : Saturday 23 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 भारत की स्वाधीनता की नींव में अद्वितीय एवं अमूल्य योगदान देने वाले भारत माता के सच्चे वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में एवम एस एम सी अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव प्रारंभ किया गया। विद्याल


य की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नए बच्चों का तिलक लगा कर और फूलमालाओं से स्वागत किया जा रहा है और ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स का विद्यालय में प्रवेश दिलवाना और ड्रॉप आउट शून्य करना प्रवेश उत्सव के मुख्य बिंदुओं में है। प्राचार्य मनचंदा, प्राध्यापक कुलदीप शर्मा, प्रवीण, जितेंद्र, दीपक, रविंद्र, प्राध्यापिका  शिखा, शर्मीला, सविता, सुनीता, सुशीला, सरिता, ममता तथा अन्य सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने नए बच्चों का स्वागत किया। प्राचार्य, एस एस सी अध्यक्ष, सदस्यों और अध्यापकों ने कहा कि नए बच्चों का  तिलक लगा कर स्वागत किया जाएगा । प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के वरिष्ठ बच्चों ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक नए बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में दिलवाने के लिए भी जागरूक किया। मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने घर घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया कि सरकार द्वारा विद्यालय में निःशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन, दूध, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, स्टेशनरी, स्टाइपेंड, व्यावसायिक शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण, डिजिटल बोर्ड द्वारा शिक्षा, मासिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमिनार एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएँ और गतिविधियां संचालित होती है। इसलिए उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें। जूनियर रेड क्रॉस, स्काउट व गाइड्स तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों ने अध्यापकों के निर्देश में लोगों को अधिकाधिक बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए निवेदन किया तथा कहा की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सभी बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं। विद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए और अन्य किसी कारण से प्रवेश न ले पाने वाले बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए विशेष अभियान चलाया गया है इस से ड्रॉप आउट शून्य करने की दिशा में सफलता प्राप्त होगी।

No comments :

Leave a Reply