HEADLINES


More

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्‍ली में हो रही है सब्जियों की सप्‍लाई चेन प्रभावित

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली : 

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्‍ली


में सब्जियों की सप्‍लाई चेन प्रभावित हो रही है और इसके कारण दिल्‍ली में सब्जियों की कीमतें बढ़ सकती हैं. गाजीपुर मंडी के एक व्‍यापारी ने यह कहा है. उधर, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के गतिरोध के बीच केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी गुरुवार को बेनतीजा समाप्‍त हो गई थी. रविवार को एक और दौर की बातचीत होगी. किसानों का विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है.

एक व्यापारी ने बताया कि पंजाब से आपूर्ति की समस्या के कारण पिछले 15 दिनों में गाजर की कीमतों में 4 रुपये की वृद्धि हुई है. उन्होंने चिंता जताई कि विरोध प्रदर्शन के कारण अन्य सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. 

गाजीपुर मंडी के एक सब्जी व्यापारी ने कहा, "किसानों के विरोध के बाद से पंजाब से आपूर्ति बाधित होने के कारण पिछले 15 दिनों में गाजर की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे सब्जियों की कीमत में वृद्धि हो सकती है. किसानों और सरकार के बीच ये मसला जल्द खत्म होना चाहिए.”

No comments :

Leave a Reply