HEADLINES


More

Paytm को मिला नया बैंकिंग पार्टनर, अब लेन-देन में नहीं होगी कोई भी परेशानी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ी राहत देते हुए उनके ऑपरेशन्स को बंद करने के लिए ज्यादा समय दे दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, मूल कंपनी पेटीएम को अपने कुछ पॉपुलर प्रॉडक्ट्स को चालू रखने और मौजूदा संकट से बचने के लिए एक नए बैंकिंग पार्टनर मिल गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आदेश दिया था कि वह  29 फरवरी से अपने खातों या वॉलेट में कोई भी नई जमा राशि न ले. आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि अब इस समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है.

पेटीएम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "कंपनी (पेटीएम) ने पहले की तरह बिना बाधा बिजनेस सैटलमेंट जारी रखने के लिए अपने नोडल खाते को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है." कंपनी ने कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें 15 मार्च के बाद भी पहले की तरह काम करती रहेंगी. 


No comments :

Leave a Reply