HEADLINES


More

किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 6 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 6 फरवरी किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के किसानों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार श्री जगबीर सिंह को सौपा। समिति के प्रधान जगबीर सिंह व महासचिव सत्यपाल नरवत ने बताया। कि किसानों का सुप्रीम को


र्ट द्वारा बढ़ाए गए मुआवजे का बकाया व ब्याज के बकाए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जबकि 13.07.2021 को कोर्ट का फैसला आया था। कुछ किसानों का सेशन कोर्ट का बकाया मुआवजा व ब्याज जो की 2011 से लम्बित है एवं किसानों को प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी भी तीन-चार साल से नहीं दी गई है और कुछ किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद बची हुई जमीन के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है जिससे खेड़ी कलां के किसान चंद्रसिंह, यादराम, आनंदवीर, भारत भूषण आदि काफी परेशान है तथा खेड़ी कलां के ही किसान मामचंद, सोहनपाल, दीपचंद की जमीन सरकार ने परचेज आफ पॉलिसी के तहत अपने नाम करा ली। लेकिन उनको 3 साल से ज्यादा चक्कर काटते हो गए अभी तक प्लॉट नहीं दिए गए। इसी तरह नीमका गांव के किसान सुरेश ने प्लाट की पूरी पेमेंट जमा कर दी लेकिन प्लाट की पोजिशन आज तक नहीं दी, हैरानी की बात है जहां प्लाट देना है वहां पर जमीन ही अधिग्रहण नहीं की गई । इसी तरह फरीदपुर व भतोल तथा नीमका के किसानों ने प्लाट की 25% राशि पहले ही जमा कर दी थी और अब ब्याज सहित बाकी कीमत जमा करने को तैयार हैं लेकिन कोई अधिकारी ठीक से जवाब ही नहीं दे रहे। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासक महोदय से अनुरोध किया है कि किसानों के साथ शीघ्र मीटिंग रखकर समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन देने में  किसान मामचंद, रामकिशन, महेंद्र, चंद्रसिंह, प्रकाश, यादराम, जगदीश, उदयवीर, किरणपाल, धनराज, परमानंद, राजकुमार, भूपसिंह, रोहतास, रविंद्र नरवत, धीरज चंदीला, रामप्रसाद, चंद्रपाल शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील गौड़, बैनी प्रसाद, सतबीर, बेघराज, प्रेमसिंह, सुनील, श्यामवीर, चंद्र सिंह वकील आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply