HEADLINES


More

खेल-खेल में घर से लापता हुई 7 वर्षीय लडकी को महिला ईआरवी बल्लभगढ टीम ने सकुशल किया परिजनों के हवाले

Posted by : pramod goyal on : Saturday 10 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन व डीआईजी-कम-डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश कुमार दुग्गल के दिशा निर्देशानुसार बेहतरीन कार्य करते हुए महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ़ की टीम ने घर से खेल-खेल में लापता हुई एक 7 वर्षीय लडकी को सकुशल उसके परिजनों के हवाले करके एक बेहतरीन कार्य किया है।  



  इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 07 फरवरी 2024 की रात को करीब 7ः30 बजे महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ को सूचना प्राप्त हुई कि एक सात वर्षीय लडकी आदर्श नगर अनाज मण्डी में अकेली बैठी रो रही है। ईआरवी की टीम ने बिना विलम्ब किए मौके पर पहुंचकर अकेली बैठी रो रही लडकी को अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। टीम में तैनात सिपाही संदीप, सिपाही सुखबीर व महिला सिपाही मनीषा के प्रयासों से काफी जगहों पर काफी लोगों से पूछताछ करने के बाद लापता लडकी के परिजनों के बारे में सुराग लगा और उसके परिजनों का सुभाष कॉलोनी में रहना पाया गया है। लडकी के परिजनों से पूछताछ करने पर पाया कि लडकी के माता-पिता दोनों किसी कम्पनी में काम करते हैं। उनकी लडकी बच्चों के साथ खेलती-खेलती घर से दूर निकल गई थी और घर का रास्ता भूल गई और भटक गई। टीम द्वारा लडकी से उसके माता की पहचान कराकर, परिजनों की पहचान आईडी देखकर उनको वैरिफाई करके व आस-पास के लोगों से अच्छी तरह पूछताछ करके सकुशल लडकी को उसके परिजनों के हवाले किया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply