HEADLINES


More

कम्पनी के गोदाम से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कबाड़ी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 10 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-  पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए पुलिस चौकी पाली प्रभारी पी/एसआई अमरजीत की टीम द्वारा चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए एक गोदाम से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक कबाड़ी सहित दो आरोपियों


को गिरफ्तार किया गया है। 

  इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि टीम द्वारा कल 09 फरवरी को *आरोपी फिरोज वासी गांव गोच्छी फरीदाबाद* को पाली के एरिया से गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड कल 09 फरवरी को ही *दूसरे आरोपी जाहुल खान उर्फ राहुल खान वासी गांव शाह चौक थाना पुन्हाना जिला मेवात* को भी पाली के एरिया से गिरफ्तार किया गया। *आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान, 4700 रूप्ये की नगदी व वारदात में इस्तेमाल रिक्शा/रेहडा बरामद किया गया।* 
 
  आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फिरोज M/S ROLL CON. TECHNOTAB INDIA PVT LTD के पाली स्थित गोदाम में एक सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइडर कम्पनी के तहत करीब 5-6 महिने से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी के मन में जल्दी ज्यादा पैसा कमाकर जल्दी अमीर बनने का लालच आ गया और एक दिन आरोपी ने दूसरे कबाड़ी आरोपी जाहुल खान उर्फ राहुल खान के साथ मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से रात के समय कम्पनी में से लाखों रूप्ये के सामान चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और आरोपी बरामद किए गए रिक्शा में चोरी किया गया सामान भरकर ले गए। कम्पनी के कर्मचारी के अनुसार आरोपियों ने गोदाम में से मोटर, फ्लाट, रोलर फै्रम, चैन, सिपरोकिट व बैरिंग आदि चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने चोरी के सामान को आपस में आधा-आधा बांट लिया। इसके लिए आरोपी फिरोज के हिस्से में सोलह हजार रूप्ये आये थे। जिनमें से आरोपी फिरोज ने ज्यादातर रूप्ये खर्च कर दिए और बाकि रूप्ये टीम द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी जाहुल खान पाली के एरिया में ही कबाडी का काम करता है। 

  इस वारदात के संबंध में M/S ROLL CON. TECHNOTAB INDIA PVT LTD  कम्पनी के अकाउंटेंट के ब्यान पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड फिरोज के खिलाफ नामजद धारा 381, 380 भा.द.स. के तहत 08 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया गया था। टीम द्वारा मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते ना बल्कि मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि वारदात में चोरीशुदा सामान को बरामद भी किया गया। दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply