//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने दो सप्ताह से लापता 17 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय का
र्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें लड़की के परिजनों ने बताया कि वह 23 जनवरी से लापता है और उसकी कहीं पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लड़की की सहेलियों और अपने रिश्तेदारों के यहां संपर्क करके पता किया परंतु वह वहां पर भी नहीं मिली इसलिए वह मदद के लिए पुलिस के पास आए हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट को लड़की की सूचना दी गई। क्राइम ब्रांच कैट टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर लड़की के दिल्ली में स्थित दल्लूपुरा गांव में होने का पता लगाया और सूत्रों की सूचना के आधार पर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। लड़की को उसके परिजनों के साथ बैठाकर बातचीत करवाई गई जिसमें सामने आया कि लड़की परिजनों से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस टीम द्वारा लड़की को समझा बुझाकर वापिस उसके घर भेजने के लिए मनाया गया। लड़की के लीगल एड के बयान करवाए जा रहे हैं और बयान के पश्चात लड़की को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा।
No comments :