फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 15 दिसम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 16 और 17 दिसंबर को परिवार पहचान पत्र/ पीपीपी में त्रुटि दूर करने के लिए विशाल कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा 16 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 बजे बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की त्रिखा कॉलोनी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल (पार्क) में और 17 दिसंबर रविवार को सुबह 9 बजे सुभाष कॉलोनी स्थित गंगा वाटिका में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए लगाए जाने वाले विशाल कैंपों का उद्घाटन करेंगे।
इन कैंपों में बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र से सम्बंधित लोग परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, उज्जवल योजना जैसे कार्यों से संबंधित समस्याओं को दर्ज करवा कर उनका समाधान करवा सकते हैं। आप सभी से निवेदन है कि इस कैंप में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ और जानकारी अवश्य लें। इन कैंपों में एडीसी श्री आनंद शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
No comments :