HEADLINES


More

पी टी एम - पी टी एम में उपस्थिति बढ़ाने और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर फोकस

Posted by : pramod goyal on : Friday 15 December 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में पी टी एम का आयोजन प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में किया गया। विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया कि आज पी टी एम में अध्यापकों ने विद्यार्थियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने पर ध्यान केंद्रित  करते हुए अभिभावकों से विचार विमर्श किया। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को सरकार द्वारा विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत करवाया। उ


न्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, उड़ान और एफ एल एन तथा विद्यार्थियों की स्किल पासबुक आदि पर भी बच्चों के माता पिता से विस्तार से चर्चा की। मनचन्दा ने कहा कि अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें और विद्यालय में कक्षा कक्ष में करवाई जा रही पढ़ाई को अच्छी तरह से फोलो करें और अपने बच्चों की प्रगति पर ध्यान रखें।  आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में सभी विद्यार्थी तनाव रहित रह कर सिलेबस रिवाइज करते रहें। साथ ही बच्चों की उपस्थिति, गृह कार्य, टैबलेट पर दिए गए कार्य की प्रगति तथा घर पर टैबलेट का उपयोग उपयोग करने एवम गत वर्षो के बोर्ड के प्रश्न पत्रों को अच्छी प्रकार से करने के बारे में बताया गया। अभिभावकों से गहन चर्चा की गई, उन्हें यह भी बताया गया कि वे विशेष रूप से दिए जा रहे गृह कार्य को मॉनिटर भी करें कि आपका बच्चा उस कार्य को उचित प्रकार से कर रहा है। अभिभावकों को विद्यालय में  हरियाणा सरकार द्वारा गुणवतापरक शिक्षा के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं जैसे डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, विज्ञान क्लब, बी आई एस, एन एस क्यू एफ के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा कोर्स आई टी, रिटेल, ऑटोमोबाइल, निःशुल्क पुस्तकें, मिड डे मील, व्यक्तित्व विकास आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सभी निरंतर अध्यापकों के संपर्क में रहने का आग्रह किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि अध्यापकों ने विद्यार्थियों के माता पिता से विद्यार्थियों की गृह कार्य पुस्तिका आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें  फंडामेंटल न्यूमेरल लिटरेसी के द्वारा बच्चों की अभिरुचियों को विकसित करने के प्रयासों के विषय में अवगत करवाया। इस अवसर पर प्राध्यापक पवन कुमार, प्रवीण, सुशीला, ममता, सोनिया जैन सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने अभिभावकों से बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सहयोग के लिए सभी स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया।

No comments :

Leave a Reply