HEADLINES


More

हरियाणा के नौ शहरों का एक्यूआई 100 से नीचे आया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 12 November 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे हरियाणा को बारिश से बड़ी राहत मिली है। कई शहरों की हवा साफ हो गई है। कुछ शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 के नीचे आ गया है। शनिवार को सबसे साफ शहर हिसार दर्ज किया गया। हिसार का एक्यूआई 66 दर्ज किया गया, जबकि चार दिन पहले हिसार का एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। विशेषज्ञ कहते हैं कि दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ेगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं है।

दिवाली की रात पटाखे, पराली और ट्रैफिक का धुआं फिर से एक्यूआई का स्तर का बिगाड़ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक फतेहाबाद का एक्यूआई 68, सिरसा का 70, जींद का 73, रोहतक का 74, चरखी दादरी का 94, करनाल का 98 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। हालांकि कुछ शहरों का एक्यूआई अब भी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया, जिनमें फरीदाबाद का 167, मानेसर का 172 और गुरुग्राम का 199 रिकॉर्ड किया गया।


No comments :

Leave a Reply