//# Adsense Code Here #//
आज जहां एक तरफ एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा से डॉक्टरों द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज करना आसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इनके जरूरत से ज्यादा प्रयोग से लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आमजन को समझना चाहिए कि वे सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इनकी सेवाएं ले, नहीं तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
रेडियोलॉजी ऑफिसर रविंद्र मलिक ने बताया कि एक्स-रे व सीटी स्कैन सबसे खतरनाक है। इससे जहां इलाज बेहतर हुआ है। वहीं इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ा है। बता दें कि सिर का एक सीटी स्कैन 70 छाती के एक्स-रे के बराबर रेडिएशन रिलीज करता है। वैसे तो ये ना करवाएं तो बेहतर है लेकिन जरूरत पड़े तो एक ही सीटी स्कैन करवाना उचित है।
No comments :