//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में पुलिस फ्लैग दिवस के अवसर पर पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति टाउन पार्क सेक्टर-12, एनआईटी दशहरा ग्राउंड व बल्लबगढ़ सिटी पार्क में पेश की है। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देश भक्ति के गानो पर अपनी धुन पेश की। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस
बैंड की तारिफ में कहा कि एसी बैंड प्रस्तुति कभी नही देखी। इस अवसर पर वेलफेयर इंस्पेक्टर, एल ओ, थाना सेन्ट्रल एसएचओ टाउन पार्क में, एसएचओ कोतवाली दशहरा ग्राउंड एनआईटी में, एसएचओ शहर बल्लबगढ सिटी पार्क बल्लबगढ़ में पुलिस बैंड टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 'पुलिस फ्लैग डे' हर वर्ष 21 से 31 अक्टूबर तक मनाया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न एक्टिविटी जैसे कि साइबर जागरूक, शहीद जवानों को याद करना, खेल खिलाकर, खेल की भावना को प्रोत्साहित करना, इत्यादि इसी के चलते आज पुलिस फ्लैग डे के अवसर पर 27 अक्टूबर को फरीदाबाद के तीनों जोनों में पुलिस बैंड प्रस्तुति का आयोजन भी किया गई। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत धुन बजाई के साथ राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देश भक्ति के गानो की धुन बजाई गई
बैंड प्रस्तुति कार्यक्रम सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में सुबह 9:00, बल्लभगढ़ सिटी पार्क में सुबह 10:30 बजे तथा एनआईटी स्थित दशहरा ग्राउंड में 11:30 बजे की प्रस्तुति रही है।
No comments :