HEADLINES


More

ओवरसाईज वाहनों के खिलाफ अभियान तेज, सात वाहन जब्त: आरटीए जितेंद्र गहलावत

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 26 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 अक्तूबर। जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेंद्र गहलावत ने बताया कि जिला में सड़क हादसे रोकने के लिए ओवरसाईज वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक सात ओवरसाईज वाहनों का चालान कर उन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरसाईज वाहनों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

श्री गहलावत ने बताया कि ओवरसाईज वाहनों की वजह से सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में विभाग द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी वाहन स्वामियों को हिदायत दी जाती है कि भविष्य में जो भी ओवरसाईज गाड़ी पकड़ी जाएगी उसकी अरसीलाईसेंस व रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेसीबी इंडिया लिमिटेडएसकोर्ट कोबोटा लिमिटेड व व्हर्लपुल इंडिया लिमिटेड कंपनियों को नोटिस जारी कर भविष्य में ओवरसाईज वाहनों में अपने उत्पाद लोड न करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन भी लोगों के वाहन ओवरसाईज हैं उन्हें तुरंत सही साईज में करवाएं। उन्होंने बतायाकि जो वाहन ओवरसाईज पकड़े गए हैं उन्हें तुरंत कटवाकर सही साईज में भी करवाया जा रहा है। इस अभियान को तेज करने के लिए विभाग की विशेष टीम गठित की गई है।


No comments :

Leave a Reply