//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ठ के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला प्रभारी सूरज भान की टीम ने लावारिस अवस्था में मिली नाबालिक लडकी के परिजनों की तलाश कर हवाले करने का सराहानीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना
पल्ला की ईआरवी ईंचार्ज जोगिन्दर अपनी टीम के साथ गस्त पर थी। गस्त के दौरान करबी 11.00 बजे दिन में एक नाबालिक लडकी मोल्ड बन्द पर मिली जिसको नाम पता पूछने के बाद परिजनों के हवाले करने किया है। लडकी से पूछताछ में सामने आया कि लडकी की बडी बहन ने स्कूल ना जाने पर डांट दिया था। जिसको लेकर लडकी बिना बताए घर से निकल आई थी। परिजनों के सख्त हिदायत देते हुए लडकी को परिजनों के हवाले किया है। लडकी के परिनजों ने पुलिस टीम को तह दिल से धन्यवाद किया है।
पल्ला की ईआरवी ईंचार्ज जोगिन्दर अपनी टीम के साथ गस्त पर थी। गस्त के दौरान करबी 11.00 बजे दिन में एक नाबालिक लडकी मोल्ड बन्द पर मिली जिसको नाम पता पूछने के बाद परिजनों के हवाले करने किया है। लडकी से पूछताछ में सामने आया कि लडकी की बडी बहन ने स्कूल ना जाने पर डांट दिया था। जिसको लेकर लडकी बिना बताए घर से निकल आई थी। परिजनों के सख्त हिदायत देते हुए लडकी को परिजनों के हवाले किया है। लडकी के परिनजों ने पुलिस टीम को तह दिल से धन्यवाद किया है।
No comments :