HEADLINES


More

छात्र की मौत पर लगाया जाम: परिजन गिरफ्तारी पर अड़े

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 8 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में 10 दिन पहले छात्रों-युवकों की पिटाई से बुरी तरह से घायल हुए 16 वर्षीय छात्र दक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व अन्य ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंचे NIT फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और डीसीपी अमित यशवर्धन ने लोगों से बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने अब केस में हत्या की धाराएं लगाई हैं।

जानकारी अनुसार जवाहर कॉलोनी के रहने वाले छात्र दक्ष पर 28 सितंबर को विद्या निकेतन स्कूल के सामने करीब डेढ़ दर्जन छात्रों और युवकों ने हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और कल इलाज के दौरान दक्ष की मौत हो गई।

दक्ष की मौत के बाद गुस्साए उसके परिजनों ने रविवार को बीके चौक को चारों ओर से जाम कर दिया। डीसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे माने नहीं। इस दौरान एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा भी वहां पहुंच गए।

मृतक छात्र दक्ष की दादी राजकुमारी और बुआ सरोज का कहना है कि उनके बच्चे को घेर कर ईंटों से मारा गया। अस्पताल में 10 दिन बाद दक्ष उन्हें छोड़कर चला गया। अब वह चाहते हैं कि शिकायत में लिखवाए गए सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तारी करें। उन्हें भी ऐसी ही सजा मिले।

डीसीपी अमित यशवर्धन ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ठोस आश्वासन देने के बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुए। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शिकायत में लिखवाए गए अन्य की गिरफ्तारी को लेकर जांच की जा रही है कि उनकी इस हमले में कितनी भागीदारी है।


No comments :

Leave a Reply