HEADLINES


More

नाबालिक दक्ष की मृत्यु मामले में तीन नाबालिक सहित 6 आरोपी काबू

Posted by : pramod goyal on : Monday 9 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नाबालिक दक्ष की मृत्यु मामले में तीन नाबालिक सहित 6 आरोपी काबू , बालिग 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 3 नाबालिक को भेजा गया बाल सुधार घर।

28 सितंबर रात को बैट, लाठी, डंडों से 10 /12 लडको ने हमला कर दक्ष को चोटे मारी गई थी


घायल दक्ष के पिता की शिकायत पर 29 सितंबर को थाना कोतवाली में 10 /12 लड़कों के खिलाफ संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा किया गया था ।

डॉक्टर की राय के बाद केस में आरोपियों के खिलाफ 30.09.23 को धारा 307 एड की गई थी।


बैट, लाठी, डंडों से मारी गई चोटों के कारण ईलाज के दौरान कल 7 अक्टुबर को दक्ष की मृत्यु होने पर धारा 302 ईजाद की गई है।


दोनों स्कूल के बच्चों में आपस में उठने बैठने को लेकर हुआ था विवाद

मृतक लड़का एनआईटी- 2 में वारदात वाले दिन आया था ट्यूशन पढ़ने।

वारदात में शामिल 3 नाबालिक सहित 6 को काबू किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियों में मधुकर जवाहर कॉलोनी , शिवम और सरवन गांव सारण के रहने वाले हैं।

काबू किए गए नाबालिक लड़के भी सारण गांव के आसपास के ही रहने वाले हैं।            

पिता विपिन मेन्हदीरता निवासी जवाहर कलोनी  कि शिकायत पर अभियोग न० - 532 दिनाक 29.09.23 धारा 147,148, 149, 323, 506, IPC  थाना कोतवाली   मे दर्ज किया गया था 

       
1. श्रवन निवासी गाँव सारन थाना सारन फरीदाबाद बा उम्र 18 साल 

गिरफ्तार तिथि -30.09.23 दिनांक 01.10.23 को पेश अदलत किया एक दिन हिरासत पुलिस रिमांड प्राप्त किया दिनांक 02.10.23 को पेश अदालत कर जेल नीमका भेजा गया।

2.  शिवम निवासी गाँव सारन फरीदाबाद  20 साल को दिनांक 02.10.23  गिरफ्तार कर अदालत मे पेश कर 3,10 को जेल नीमका भेजा गया।

3. मधुकर निवासी जवाहर कालोनी थाना सारन 18 साल को दिनांक 02.10.23  गिरफ्तार किया  दिनांक 03.10.23 अदालत मे पेश कर जेल नीमका भेजा गया।

विधिविरुद्ध बालक :

 एक नाबालिक-दिनांक 04.10.23 को मातापिता के सामने शामिल तफ्तीश किया गया जो बाल 
सुधार गृह अभिरक्षा में है 

दुसरे नाबालिग को -दिनांक 04.10.23 को मातापिता के सामने शामिल तफ्तीश किया गया जो बाल सुधार   
गृह अभिरक्षा में है 


 तीसरे नाबालिग को -दिनांक 04.10.23 को मातापिता के सामने शामिल तफ्तीश कर 5.10.2023  बाल सुधार गृह अभिरक्षा में भेजा गया ।

घटना तिथि -28.09.23 , 

30.9.23 को पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

दिनांक -30.09.23 को डॉक्टर की राय पर धारा -307 IPC इजाद दी गई 

गंभीर रूप से घायल दक्ष की मृत्यु होने पर दिनांक 07.10.23 को धारा 302 IPC ईजाद कि गई 

मृतक दक्ष का पोस्टमार्टम कराने के बाद नाश को परिजनों के हवाले किया गया है। दाह संस्कार कर दिया गया है ।

आज परिजन और अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर उन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस से डिमांड की थी। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है की वारदात मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply