HEADLINES


More

शिक्षा हमेशा करती है व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने का काम : मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 27 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 27 अक्तूबर। हरियाणा के उच्चतर शिक्षापरिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में चल रहे तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन में मुख्य अतिथि शिरकत की।

कैबिनेट मंत्री  मूलचंद शर्मा का जोनल यूथ फेस्टिवल में पहुंचने पर प्रिंसिपल अर्चना वर्मा सहित अन्य कॉलेजों से आए प्रिंसिपल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

गांव खेड़ी गुजरान गांव की सरदारी ने भी पगड़ी भेंट कर उच्चतर शिक्षा मंत्री का उनके गांव में पधारने पर तहेदिल से स्वागत किया।

परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान फरीदाबाद में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए  कहा कि शिक्षा का बंटवारा नहीं हो सकताशिक्षा हमेशा व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का काम करती है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व आज रोजगार परक शिक्षा विद्यार्थियों को सक्षम बनाने का काम कर रही है। उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

भाजपा सरकार ने प्रदेश को नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सौगात देकर हरियाणा के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम किया है। उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर फरीदाबादपलवल और झज्जर के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पुरस्कृत किया।

बता दें कि इस जोनल युथ फेस्टिवल में करीब 38 कॉलेज से करीब 1400 बच्चों ने भाग ले रहे हैं ।

ये महानुभाव रहे उपस्थित:-

इस अवसर पर प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरात अर्चना वर्मा,प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय नाचोली सुनिधिप्रिंसिपल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद रुचिका खुल्लरप्रिंसिपल महिला कॉलेज फरीदाबाद से नरेंद्र सिंह ,सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय बल्लभगढ़ की प्रिंसिपल रितिका गुप्ताप्रिंसिपल सीएस वशिष्ठ ,

शैलेश्वर कौशिकगांव खेड़ी गुजरान के सरपंच रणवीर लोहिया ,झज्जर से शमशेर सिंह अहलावत सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल और शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply