HEADLINES


More

सीएसआर के तहत फरीदाबाद पुलिस को भेंट की महेंद्रा थार

Posted by : pramod goyal on : Friday 27 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: अपनी जान को जोखिम में डालकर नागरिकों की सुरक्षा करने व जिले में कानुन व्यवस्था बनाऐ रखने वाली पीपुल्स पुलिस- फरीदाबाद पुलिस को सीएसआर के तहत महिंद्रा


थार भेंट की गई है।

सीएसआर फडं जिसमें कंपनियों द्वारा अपने लाभ का कुछ अंश सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाता है। 

इंपीरियल ऑटो कंपनी के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के गवर्निंग बॉडी के प्रतिष्ठित सदस्य जगजीत लांबा ने यह गाड़ी डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के सुपुर्द की। इस मौके पर अध्यक्ष एच. के. बत्रा, माननीय. महासचिव रोहित रुंगटा और एफसीसीआई के अन्य सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। 

पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल ने कंपनी द्वारा दी गई भैंट के लिए उनका धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत दी गई गाड़ी पुलिस टीम द्वारा गस्त में प्रयोग की जाएंगी जिससे कि पुलिस पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी होगी और नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। पुलिसकर्मी दिन में विभिन्न प्रकार की कड़ी ड्यूटिया करते हैं और रात में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा गस्त की जाती है। कंपनियों द्वारा भेंट की गई गाड़ियां पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाली गस्त में लाभकारी साबित होंगी जिससे अपराधियों का जल्दी से पीछा करके उन्हें पकड़ने में सहायता मिल सकेगी।

No comments :

Leave a Reply