HEADLINES


More

अनुसूचित जाति के लोगों के लिए रोजगार करने पर दिया जा रहा है अनुदान: डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 26 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद26 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में अनुसूचित जाति के लोगों लिए स्वरोजगार चलाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सूक्ष्म ऋण योजना (MCF) व महिला समृद्धि योजना (MSY) के तहत लाभ उठाईये। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि उपरोक्त स्कीमों के अन्तर्गत 100000/-रू तक के ॠण जिसमें लाभार्थी को 10000/-रू का अनुदान (अधिकतम सीमा)5 प्रतिशत (MCF) तथा 49 प्रतिशत (MSY) ब्याज दर पर निगम द्वारा ऋण वसूला जाता है।

*यहाँ जमा करवाएं आवेदन पत्र:-*

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में इच्छुक आवेदनकर्ता निगम की वेबसाइट से ऋण आवेदन पत्र 07.11.2023 तक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय में ऋण आवेदन पत्र जमा करवाएं। आवेदक को राशन कार्डआधार कार्डपरिवार पहचान पत्रजाति प्रमाण पत्रआय प्रमाण पत्रपरिवार पहचान पत्र/PPP ID इत्यादि सहित जमा करवा सकते है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए  आवेदक निगम कार्यालय लघु सचिवालय के कमरा नंबर 609 छटी मंजिल पर या टेलीफोन नम्बर 0129-2264567 में संपर्क कर सकते है। वहीं ईमेल: hsfdcfaridabad@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*पात्रता एवं शर्ते:-*

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आवेदक जिला फरीदाबाद का स्थाई निवासी हो तथा अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो। आवेदक की आयु 18 वर्श से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक न हो।

इस योजना के तहत बीपीएल पात्र आवेदकों को ऋण में दस हजार रूपये तक की अनुदान राशि दी जाएगी। आवेदक निगम या बैंक का बकावेदार न हो। पहले लिए ऋण का दुरूपयोग न किया हो तथा न NSFDC स्कीमों के अंतर्गत ऋण प्राप्त न किया हो। ऋण की वसूली मासिक किस्तों में तीन साल के अंदर की जाएगी। लाभार्थी के ऋण अदायगी में डिफाल्टर होने पर निगम द्वारा सामान्य ब्याज के अतिरिक्त 4 प्रतिशत दंड ब्याज भी वसूला जाएगा। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट www.hsfdc.org.in पर लॉगइन करें।

*औद्योगिक क्षेत्र में यह करें रोजगार:-*

डीसी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लकड़ी का काम जैसे फर्नीचरइमारती लकडी दरवाजे खिडकियां आदि बनानालोहे का काम जैसे खरादवेल्डिंगगेट ग्रिल आदि बनानातेल काल्लू आटा चक्कीहथकरघालेथटरनरग्राइन्डर आदिटायर रिडिंगछापा खानाचमड़े से सम्बन्धित काम जैसे जूतेजूतियों पर्सजैकट आदि बनाना / मरम्मत करनामोमबत्ती बनानाखिलौने बनानामिक्सी/ ग्राइन्डर जूसर गैस चूल्हा मरम्मत कार्यसाईकल / मोटर साईकल / कार / जीप / ट्रैक्टर मरम्मत कार्य कागज / कपड़े के लिफाफे / बैग बनाना आदि शामिल हैं।

*व्यापारिक क्षेत्र के रोजगार:-*

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में परचुन/किरयाने कि दुकानचाय/मिठाई की दुकानकॉस्मैटिक दुकानब्यूटी पार्लरसब्जी/फ्रूट की दुकानटेलरिंग कार्यमोबाईल दुकान जुते-चप्पल की दुकानकपडे का कार्यकबाडी की दूकानदवाईयां की दूकानकाकरी की दूकानसिमेंट की दूकान खेल के सामान की दूकानकिताबों तथा स्टेशनरी की दुकानमोबाईल दुकान/टी.वी की दुकानऑटो रिक्शा/ साईकिल रिक्शा की मरम्मत आदि के काम शामिल हैं।



No comments :

Leave a Reply