//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 अक्टूबर। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे एनआईटी स्थित के.एल. मेहता दयानंद महिला कॉलेज के सभागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बडखल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में संगीत के नए वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चन्द्र घोष व उनकी टीम में शामिल कलाकार शास्त्रीय संगीत की अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। पंडित सुभाष चन्द्र घोष मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं और पद्मविभूषण से अलंकृत सुप्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां साहब के शागिर्द हैं।
No comments :