HEADLINES


More

जिला बाल कल्याण परिषद ने करवाया जिला स्तरीय बाल महोत्सव

Posted by : pramod goyal on : Thursday 19 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद,19 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद ने आज वीरवार को पांचवे दिन जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 करवाया। विद्यार्थियों की यह प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी।

 

बता दें कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में मानद महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में चौथे दिन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।

 

बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:-

आज बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एकल गीत 2,3 व 4 ग्रुपफैंसी ड्रेस ग्रुप 1,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 2, 3 और 4 ग्रुप में आयोजित की गई। 

 

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं गत 16 अक्टूबर से आगामी 20 अक्टूबर तक चलेंगी।

 

आज बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण समूहगान की शानदार प्रस्तुति दी। मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

 

बता दें कि गीत-

संगीत का हुनर परमात्मा का दिया गया अनुपम उपहार हैजो हर किसी को नहीं मिलता। इंसान भौतिक वस्तुएं खरीद व बेच सकता हैलेकिन अपने कंठसुर-ताल या अपनी कला को न तो बेच सकता है और न ही खरीद सकता है। जिस व्यक्ति के पास गीत एवं संगीत की कला हैवह कभी भी अकेला महसूस नहीं कर सकता। इसके साथ ही कला एवं संगीत से हम जिलाराज्यराष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलसांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य किसी कला प्रतियोगिता में जरूर भाग लेना चाहिए। इससे जीवन में अनुशासन की भावना भी बनती है। 

 

जिला बाल कल्याण परिषद ने बताया कि  प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया जा रहा है। बच्चों द्वारा एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुती दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर पर अव्वल आने वाले बच्चे 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


प्रतियोगिताओं में ये रहे निर्णायक मंडल:-

निर्णायक मंडल की भूमिकाहेमलताबॉबी गुप्तासुखबीर दहियारविकांतसंजय कुमार मिश्राप्रमितानरेंद्रमनोज शास्त्रीश्रीमती अंसुल व श्रीमती पम्पा ने निभाई।

 

ये महानुभाव रहे उपस्थित:-

इस मौके पर गंगा शंकर मिश्र हरियाणा संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विमल खंडेलवाल जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा फरीदाबादसुखबीर मलेरना जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा फरीदाबाद,जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहियाश्री गरिमा सिंह तोमर,सुरेंद्रवीरेंद्र सिंह ट्रैफिक ताऊआजीवन सदस्यकेदारनाथ के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद के अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply