//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण फरीदाबाद के मुजेसर की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से संजय कॉलोनी के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी ने लेने पर आरोपी से 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी रेलवे स्टेशन किसी अनजान व्यक्ति से 4500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी नशा करने का आदी है । अपने नशे के लिए करीब 10/15 दिन पहले 1 किलो गांजा को खरीद कर लाया था। आरोपी ने कुछ गांजे को अपने उपयोग में ले लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :