हरियाणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान
द्वारा PM-CM पर दिए गए बयान की निंदा हो रही है। गृहमंत्री अनिल विज और राज्यसभा सांसद कार्तिके शर्मा ने भी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया है। विज ने कहा कि उदयभान सिंह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बयान देते हुए सभी मर्यादा लांघ गए।
अनिल विज ने उदयभान के पिता गया लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें किसी भी आया राम, गया राम, जिसने 80 के दशक में बार-बार दल बदल कर हरियाणा का नाम सारे देश में बदनाम कर दिया था, उसकी औलाद से किसी सभ्य व्यवहार की उम्मीद भी नहीं है, लेकिन देखना यह है कि कांग्रेस के सर्वे सर्वा राहुल गांधी जो कहते है कि उन्होंने वेद पढ़े है, गीता पढ़ी है वह इसका क्या इलाज करते हैं?।
वहीं, राज्यसभा सांसद कार्तिके शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रधानमंत्री मोदी व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है। यह कांग्रेस की मानसिकता और सोच दर्शाती है। कांग्रेस और प्रदेशाध्यक्ष उदय भान सिंह का स्तर इतना गिर गया है। इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जितनी निंदा हो कम है। कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments :