HEADLINES


More

एसजेएबी और जेआरसी ने आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में  एसजेएबी, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जेआरसी, जूनियर रेडक्रॉस ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा इसी विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। जिससे कि देश का कोई भी नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उपचार से वंचित ना रहे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को पांच लाख रुपए तक का स्वा


स्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी ताकि करोड़ों ऐसे भारतीयों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान किया जा सके, जिन्हें पैसों के अभाव में उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पातीं। इसीलिए इस योजना को नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम भी कहा जाता है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश दूरवर्ती क्षेत्रों में भी सस्ती मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देना है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में समाज के कमजोर वर्ग को लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिल रही है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पी एम जय भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत देश के दस करोड़ परिवारों को वार्षिक पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एबीवाई में भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति तथा निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राज मिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति,

स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि सम्मिलित हैं तथा इस योजना में मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट है। इस अवसर पर प्राचार्य मनचंदा ने आयुष्मान भारत योजना के सुंदर स्लोगन लिखने वाले विद्यार्थियों, अध्यापिका सोनिया खत्री, गीता, रविंद्र आर्य, मिकी और कमलेश सहित सभी का अभिनंदन किया।

No comments :

Leave a Reply