HEADLINES


More

महारानी वैष्णो देवी मंदिर ने धूमधाम से किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को दोपहर बाद नाच गाने और उत्साह पूर्वक श्रद्धालुओं ने श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया. इससे पूर्व रविवार को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जि


समें दिल्ली के जाने-माने भजन गायक राजू अनेजा और रवि मनोचा ने श्री गणेश जी के भजन एवं माता रानी की भेंट सुना कर श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि 19 सितंबर को मंदिर में श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना और  पूजन किया गया. इस दौरान प्रतिदिन मंदिर में गणेश जी की भव्य पूजा और आरती की गई. इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

रविवार को भजन संध्या में भी शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की. आज सोमवार को धूमधाम से श्री गणेश जी को विदाई दी गई. श्री भाटिया ने मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं और बधाई दी. इस अवसर पर मंदिर में  प्रताप भाटिया, प्रीतम धमीजा, अनिल ग्रोवर. विमल पूरी, विनोद पांडे, बलजीत भाटिया. बलबीर, आदित्य, शिवम आहूजा. रवि चौहान. अमन, ललित, राहुल चावल., सीमा, ज्योति, सरला, गरिमा मंजू, दार्विक, प्रदीप, चिराग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

No comments :

Leave a Reply