HEADLINES


More

युवा आगाज का संघर्ष रंग लाया मंत्री मूलचंद शर्मा के सहयोग से नेहरू कॉलेज में बड़ी सीटें

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 24 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सरकारी कॉलोजों में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर युवा आगाज संगठन पिछले 1 महीने से संघर्ष कर रहा था  संगठन द्वारा सीट बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल रुचिरा खुल्लर, डीसी फरीदाबाद विक्रम जी को ज्ञापन दिए गए व धरना प्रदर्शन भी किया गया । छात्रों की मांगों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नेहरू कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में 12 प्रतिशत सीटें बढ़ा दी गई हैं।

सीटें बढ़ाने के आदेश से खुश होकर सभी छात्रों ने मिलकर सीटें बढ़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले हायर एजुकेशन कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का उनके से

क्टर 8 स्थित कार्यालय पर जाकर मंत्री जी का फूलमाला पहनाकर व लड्डू खिलाकर आभार व्यक्त किया जिस पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे होते हुए छात्रों को कोई भी परेशानी  सामना नहीं करना पड़ेगा और कोई भी छात्र एडमिशन के बगैर वंचित नहीं रहेगा

   जसवंत पवार ने कहा कि यह युवा आगाज संगठन के संघर्षशील छात्रों की जीत है जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अहम भूमिका निभाई 
सभी छात्रों ने एकजुट होकर  कॉलेजों में सीट बढ़ाने का संघर्ष किया किया हालांकि आदेश आने में कुछ देरी हुई है, लेकिन यह फैसला छात्रों के हितों के लिए काफी बड़ा है क्योंकि 4 साल बाद नेहरू कॉलेज में सीट बड़ी है कॉलेजों में 12 प्रतिशत सीटें बढ़ने से उन छात्रों को काफी लाभ मिलेगा जिन्हें अच्छे नंबर आने के बाद भी कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला था। इस तरह से सभी स्टूडेंट्स का भविष्य खराब होने से बच जाएगा

इस मौके पर बलजीत,गौरव प्रधान,बॉबी, दीपक शाक्य, राहुल तिलपत, रॉबिन गुप्ता,भानु सागरपुर, मुकुल,हेमू,हेमंत कुमार   सुनील सैनी, ज्योति बडगूजर,तरुना,मीता ठाकुर ,दीपा,गौतम नागर,राहुल पवार ,हर्ष चौधरी,भरत, खुशबू , नंदनी ,कंचन यादव, प्रीति चौधरी मौजूद रहे। रहे

No comments :

Leave a Reply