फरीदाबाद - एन आई टी की मुख्य सड़कों पर बड़े बड़े ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक ट्रालो के कारण ट्रैफिक जाम लगा रहता है . क्योंकि बहुत ही बड़े बड़े ट्रैकों को सड़कों पर बीचोंबीच पार्क करके रास्ते जाम कर दिए जाते हैं ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आती कारण जनता समझ चुकी है परन्तु बोल नहीं पा रही इनके चालान क्यों नहीं काटे जाते हैं जबकि इस अव्यवस्था के कारण अनेक दुर्घटनाएं होती रहती है और लोगों की मौत हो चुकी है परन्तु किसी को कोई परवाह नहीं है ऐसी जो तीन मुख्य सड़कों पर बीचोंबीच पार्क करके रास्ते पर चलने वाले लोगों को बहुत कठिनाई होती है वह सड़के बांटा चौक से बाबा दीप सिंह चौंक तक दूसरी पावरहाउस से सारन चौक तक तीसरी मुजेसर से पुरानी प्रैस कलोनी तक इतना बुरा हाल रहता है पैदल, साईकिल, मोटरसाइकिल ,कार आदि का निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि पूरी सड़कों पर बीचोंबीच ट्रक ट्रालो का कब्ज़ा सुबह से शाम तक रहता है मजदूर और आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिस प्रशासन को चाहिए कि किसी भी व्यवसायिक बहुत बडे ट्रक ट्रालो को सुबह-शाम आने जाने तथा पार्किंग करने पर रोक लगाई जाए रात्रि में उनकी आवाजाही,व लोडिंग अन लोडिंग करने की आवश्यकता है इस व्यवस्था को पालन न करने पर चालान ओर भारी जुर्माना लगाया जाए कि किसी भी बड़े व्यापारिक वाहनों की पार्किंग सड़कों पर बीचोंबीच नहीं हो आशा पुलिस प्रशासन आम नागरिकों को इस समस्या से निजात दिलाने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा किसी दिन शहर में बहुत बड़ी अशांति उत्पन्न हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
एनआईटी की मुख्य सड़कों पर बड़े बड़े ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक, ट्रालो के कारण लगता है ट्रैफिक जाम
Posted by :
pramod goyal
on :
Thursday 28 September 2023
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :